What is static website – Hindi
स्टैटिक वेबसाइट उन वेबसाइट को कहते हैं जिनमे लिखे गए कंटेंट और डाली गयी इमेज को सिर्फ वेबसाइट बनाते समय ही डाला जाता है। बाद में अगर इसे बदलना हो या हटाना हो तो हमे html कोडिंग के जरिये ये करना पड़ता है। अगर आप html के कोड्स को लिखना नहीं जानते तो आपको ये काम किसी प्रोफेशनल के जरिये करवाना पड़ता है।